भोला की भोलागिरी - 2 (बच्चों के लिए भोला के 20 अजब-गजब किस्से)

  • 7.9k
  • 2.6k

कौन है भोला ? भीड़ में भी तुम भोला को पहचान लोगे.उसके उलझे बाल,लहराती चाल,ढीली-ढाली टी-शर्ट, और मुस्कराता चेहरा देखकर.भोला को गुस्सा कभी नहीं आता है और वह सबके काम आता है.भोला तुम्हें कहीं मजमा देखते हुए,कुत्ते-बिल्लियों को दूध पिलाते हुए नजर आ जाएगा.और कभी-कभी ऐसे काम कर जाएगा कि फौरन मुंह से निकल जाएगा-कितने बुद्धू हो तुम!और जब भोला से दोस्ती हो जाएगी,तो उसकी मासूमियत तुम्हारा दिल जीत लेगी.तब तुम कहोगे,‘ भोला बुद्धू नहीं है, भोला भला है.’... और भोला की भोलागिरी की तारीफ भी करोगे. कहानी-3भोला को साधु ने दी अकलमंदी की पुड़िया गांव के कुछ सयानों की बात मान कर