में और मेरे अहसास - 29

  • 7.5k
  • 1
  • 2.5k

ढ़ाई को ढाई रहने दो l ना कम ना ज़्यादा होने दो ll   बीत गया सो बीत गया l दिल का चैन ना खोने दो ll   सिख लो हंसाना खेलना l प्यार में जीने दो सोने दो ll  *********************************   दुआ करो इश्क मुकम्मल जो जाए l रश्क करने वाले बस देखते रह जाए ll   रिस्तों मे उलझ गये हैं जिंदगी अब l कहे तो किसे कहे, जाए तो कहां जाए ll    *********************************   रिश्ता ग़र दिल से है l तो परवरिश भी उसकी दिल से कीजिए ll    *********************************   गुलाबों सी महकती रहे तू