बैंगन - 6

  • 7.5k
  • 2.5k

मैंने घबरा कर जल्दी से दरवाज़ा खोला और मैं फुर्ती से बाहर आया। लेकिन बाहर का दृश्य देखते ही मेरे होश उड़ गए। जो सायरन अभी मुझे भीतर सुनाई दिया था वो पुलिस की गाड़ी का ही था और गाड़ी को हमारे ही घर के पोर्च में खड़ी करके तीन पुलिस वाले मुस्तैदी से भीतर अा घुसे थे। मुझे देखते ही एक पुलिस अधिकारी ने तत्काल कमरे का दरवाजा इस तरह घेर लिया मानो मैं पुलिस को देखते ही कहीं भाग जाऊंगा और उसे किसी तरह मुझे रोकना है। पर मैं तो ख़ुद हैरान था कि ये सब क्या है।