नहीं ,नहीं। मैं सफिस्टिकैटड होने की ऐक्टिंग नहीं कर रहा, ना ही अमीरों जैसे रुतबा दिखाने की कोशिश कर रहा हूँ और न ही मेरे ‘पर’ निकल आए हैं, फिर भी अक्सर मुझे तो यह सोच के भी हैरानी होती है कि लोग बिना डाइनिंग टेबल के कैसे रहते होंगे? मलतब ‘हाऊ मैन हाऊ’ (वैसे तो ये बस एक इक्स्प्रेशन है पर इससे पहले लोग फेमिनिज़म के सवाल उठाएं, ‘हाऊ वुमन हाऊ’। डाइनिंग टेबल सिर्फ एक टेबल नहीं है जिसपे खाना खा सकते हैं। डाइनिंग टेबल का उपयोग हमारे घर में गाँव के सरकारी स्कूल की तरह होता है जो अपने