अनोखी दुल्हन - ( बचपन ) 4

  • 10.4k
  • 4.1k

उसे अब इस दुनिया मे आए सात साल हो चुके है। मां इस जन्म दिन पर मुझे भी केक काटना है। मोमबत्ती बुझानी है। मुझे भी सब दोस्तो की तरह बड़ा जन्मदिन मनाना है। प्लीज। सात साल की जूही ने सोनिया का हाथ खिचते हुए कहा। मेरी मिठायोसे तंग आ गई बेटा। ठीक है, इस साल जैसा तुम चाहो वैसा जन्मदिन मनाएंगे। अब खुश। सोनिया ने उस के सर पर हाथ फिराते हुए कहा। शुक्रिया मां। वो देखो एक पिल्ला कितना प्यारा है। जूही एक दिशा मे भागी और पिल्ले को सहलाने लगी। पता नहीं तुम्हारी