अनामिका - एक याद

  • 7.6k
  • 1.8k

एक हकिकत परंतु कहानी (भाग-1) दिनांक- 18 दिसम्बर 2019 मेरे जीवन का दूसरा ओलंपियाड परीक्षा था आज जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित कराया गया था, शहर स्थित ज़िला स्कूल में । मेरे विद्यालय से विज्ञान विषय में परीक्षा देने के लिए मैं और मेरा दोस्त हिमांशु गए थे । बारह बजने से पंद्रह मिनट पहले हम परीक्षा भवन में प्रवेश कर गए । एकदम पुराने जमाने का बहुत ही विशाल परीक्षा भवन ! सामने एक सजा हुआ मंच, जिस पर आसिन थे सम्बन्धित अधिकारी व अखबारों के संवाददाता । उन्हीं के