Guilty Love - 1

  • 6.1k
  • 1
  • 2.3k

ज़िन्दगी ना प्यार और रिश्तों के बिना अधूरी है रिश्ते और प्यार ही ना होते तो ज़िन्दगी कैसी लगती ? जैसे बिना बारिश के मौसम अगर बरसात का मौसम हो और बारिश ना होतो कैसा लगे गा वैसे ही ज़िन्दगी अधूरी है रिश्तों और प्यार कि बारिश के बिना ! हर रिश्तों मे नोक झोंक होती है ! प्यार होता है नफ़रत होती है थोड़ी एक दूसरे कि बुरी आदतें से फिर भी उस आदत को अपना कर भी अगर कोई आपको बेइंतेहा मोहब्बत करे तो आप फिर अपने आपको लकी समझिए और रिस्पेक्ट करे और प्यार से रहे ! Guilty