कल रात वाली बात....

  • 7.1k
  • 1.8k

कल रात उसने कहा मुजसे... Heer तुम पे भरोसा करके हमने तुमसे अपने सारे राज खोले ।।देख कर तुम्हारा बेतहाशा प्यार तुमसे अपने दिल की सारी बात बोले ।।अब तो लगता है डर इस कदर के तु जानकर सच्चाई मेरी छोडक़र मुजे किसी ओर की ना होले ।।सुनकर उनकी ये बात हम थोड़ा मुस्कुराऐ ओर बड़े प्यार से बोले....तेरी एक मुस्कुराहट आगे तेरी सारी गलतियां माफ है।।यू मत होया कर परेशान ऐसी बातो से पगले.... कोई कुछ भी कहे तेरे बारेमें तेरी छवि आज भी मेरे दिल मे बिलकूल साफ़ है