इंतज़ार - A little love story

  • 6.2k
  • 1.9k

मैं इंतजार कर रहा हूँ, उस शख्स का जिसका हमेशा किया है और आगे भी करता रहुंगा. क्योंकि ये प्यार है, सच्चा प्यार. और सच्चा प्यार हमेशा इंतजार ही कराता है. मेरे साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था. दरसल ये कहानी शुुरू हुई थी तब जब मैं बारहवीं में पूरे शहर में प्रथम आया था. तब मेरे पिताजी ने मुझे laptop लाकर दिया था. आगे की पढ़ाई के लिए. और फिर मैैं आया social media पर. वहाँ मिली एक लड़की. मुुझे आज भी याद है कि रात के दो बजे मैंने request भेजी.