विवाह संस्कार का महत्व

  • 9.8k
  • 1.6k

जन्म से लेकर मृत्यु तक हमारे सनातन समाज में बहुत से संस्कार हैं। प्रत्येक संस्कार का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। हमारा जीवन पवित्रता और मर्यादा से भरा रहे, इसके लिए हमारे प्राचीन ऋषि-मुनियों ने, बहुत से जप-तप किए। और हमारे लिए बहुत से संस्कारों का आविष्कार किया। हमारे संस्कार ना केवल धर्म पर आधारित हैं अपितु उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण भी देखने को मिलता है। उनमें से एक महत्वपूर्ण संस्कार है विवाह संस्कार। शादी के बाद वर-वधु साथ रहकर, धर्म का पालन करते हुए जीवन यापन करते हैं और सृष्टि