वेलेंटाइन डे...! - 4

  • 6.1k
  • 1
  • 2.2k

पार्ट -4रात हो चली थी... अस्पताल की चहल कादमी दिन से कम पर वरकरार थी...रोहन बेड पर लेटा हुआ हुआ कुछ सोच रहा है...मुकुंद दूसरे बेड पर दूसरी तरफ करबट के बल लेटा हैं तभी रोहन मुकुंद से पूछता है रोहन- कल 3 तारीख हैं ना मुकुंद..?मुकुंद - हा भईया कल 3 जानबरी हैं... क्यों क्या हुआ भईया...?रोहन - कुछ नहीं बस ऐसे ही क्या तुम जरा वो मेरा ब्लैक फाइल फोल्डर निकाल कर दोगे..मुकुंद फ़ौरन उठते हुएमुकुंद- हा भईया एक मिनट अभी देता हूंऔर मुकुंद बेग मेसे फाइल फोल्डर निकलता हैं और रोहन को लाकर देता हैंमुकुंद - ये लो