वेलेंटाइन डे...! - 3

  • 6.6k
  • 1
  • 2.1k

पार्ट -3रोहन सडक के किनारे बाइक रोकता हैं...रीटा - यहां क्यों रोक दी तुमने बाइक ..?रोहन - अब जाना अपने को इसी रास्ते से सीधा हैं कितना आगे से जाकर गाड़ी घुमा कर लानी पड़ेगी... और फिर वापस जाना पड़ेगा तुम यही रुको मैं यू गया और यूं आयारीटा बाइक से उतरती हैं रोहन भी बाइक का साइड स्टेण्ड लगते हुए उतरता हैं..रोहन - तुम यही रुको में अभी आता हूंऔर रोहन रोड क्रास करते हुए सडक के दूसरी तरफ जाता हैं रीटा उसे खुश होकर जाते हुए देखती हैं...गाड़िया रोड के दोनों तरफ से आ जा रही हैं...रीटा रोहन