आइ लव यू मंगला ( वेलेंटाइन डे पर स्पेशल)

  • 7.5k
  • 1
  • 2k

कहानीआइ लव यू मंगलासांयकालीन सैर से वापस आकर बनवारीलाल ने अभी जूते खोले भी नहीं थे कि बहू ने पूछा- पापा आप रात के खाने में क्या खाएंगे....? क्यों कि हम सब तो बाहर जा रहे हैं।अच्छा.... बनवारीलाल ‌ने विचारते हुए कहा। वैसे आज रविवार तो नहीं था, किसी की शादी हो ऐसा भी याद नहीं आ रहा। शायद किसी के जन्मदिन या वर्षगांठ की पार्टी होगी उन्होंने मन ही मन सोचा....। वैसे मुझे इससे क्या.... अपने विचारों को झटकते हुए उन्होंने जूते रेक में रखे और बहू की ओर मुखातिब होकर बोले- "ऐसा करना बेटा, तुम दो फुलके बना