दर्द-ए-वेलेंनटाइन

  • 6.3k
  • 2.2k

सुबह सुबह मोवाइल की मैसेज रिगं बजी, चंदू ने अलसाये हुये रजाई से अपना मुँह बहार निकाला और आंखे मसलते हुये मैसेज पढने लगा, वह ‘वेलेंग्टाइन वीक’ का मैसेज था, ‘अशिकी के उत्सव’ का निमंत्रण, वो उत्सव जिसका इंतजार चंदू एक अर्से से कर रहा था। उस साधारण से मैसेज को पढकर अचानक चंदू की आंखो मे चमक आ गई, तत्काल उसने नजर कैलेण्डर पर घुमायी, आज तो 7 फरवरी है यानी ‘रोज डे’। चंदू जल्दी से उठा और सीधा बाथरूम मे घुस गया, और बडी तेजी से जीरो से हीरो बन गया, खुद को आइने मे देखकर थोडा इतराया,