5-- "क्यों, यहाँ कैसे?"फ़ैक्ट्री के गेट पर खड़े दरबान (गार्ड) के सामने ही रमेश अकड़कर बोला | "हम इंटरव्यू के लिए आए हैं, उस सामने वाली लाइन में खड़े होने जा रहे हैं ---"राकेश ने धीरे से उत्तर दिया | "भागो यहाँ से, यहाँ तुम जैसे लोगों का इंटरव्यू नहीं होता ---" "हमें बुलाया है सेठ जी ने ---तुमसे हमें कोई काम नहीं है ---" "मैं तो तुम लोगों को घास भी न डालूँ ---" कहकर उसने दोनों को एक हिकारत भरी नज़र से देखा | गेट के अंदर लोगों की लाइन लगी हुई थी, उन्हें वहीं जाना था |