मेकिंगचार्ज **************"टमाटर किस भाव? "बड़े-बड़े लाल-लाल टमाटर एक तरफ करते हुए बुजुर्गवार ने प्रश्न किया ।"सात रूपए किलो , बाबू जी !"सब्जी वाली तराजू सँभालते हुए बोली ।"सात रूपए किलो ,"सज्जन ने चौंककर प्रति प्रश्न किया ।"जी बाबू जी ,"सब्जी वाली थोड़ा सहमी -सी बोली ।"अरे भाई, हद करते हो तुम लोग, मंडी में दस रूपए में ढाई किलो मारे-मारे फिर रहे हैं ।"ऐसा कहते हुए भी सज्जन के हाथ टमाटर छाँटने में लगे थे ।"अरे बाबूजी , मंडी का भाव रहि ऊ,... फेर टिमाटरऊ तौ ...देख लेऔ, ...केता बढिया रहि। " "अरे , तुम लोग भी ना ...