फिल्मों में भद्दी गालियों का महत्त्व

  • 4.6k
  • 1.4k

आजकल की नई पीढ़ी फ़िल्मों से बहुत प्रेरित रहती है और कहने वाले ये भी कहते हैं कि फिल्में किसी समाज का दर्पण होती हैं। समाज में क्या चल रहा है, ज़्यादातर वही फिल्मों में दिखाया जाता है। वैसे तो यह बहस बहुत पुरानी है कि फिल्में समाज को दर्शाती हैं या समाज फिल्मों से प्रेरणा लेता है। हिंदी फिल्म जगत में अनेक प्रकार के मुद्दों पर फिल्में बनती हैं जैसे एक्शन, वास्तविक घटनाओं पर आधारित, महापुरुषों की जीवनियों पर, बच्चों पर, अपराध जगत पर, कॉमेडी, पौराणिक और ऐतिहासिक कथाओं पर, पारिवारिक, मसाला,