गुमनाम : मर्डर मिस्ट्री - 5

(13)
  • 12.2k
  • 6
  • 5.3k

अजय पुलिस स्टेशन जाकर सबसे पहले विक्रम की फोटो हर पुलिस स्टेशन और साइबर सेल में भेज देता है। बाद में, अजय अपनी कुर्सी पर बैठकर शांति से सोचता है कि यह साला विक्रम..आखिर चाहता क्या है?? तभी सब इंस्पेक्टर राणे हाथ में एक लिस्ट लिए केबिन में दाखिल होता है। राणे अजय से कहता है कि "सर!! विक्रम की last 2 महीने की call record आ गई है।""राणे!! तुमने call list check की?""हां!! सर!!""कोई खास बात??""लिस्ट में से 2-3 नाम हाथ आये है।""कौन है वो लोग?""एक तो डॉक्टर का बेटा जय जो एक्सीडेंट में मारा गया था।""ये डॉक्टर का