गुमनाम : मर्डर मिस्ट्री - 4

(14)
  • 11.9k
  • 4
  • 5.7k

अजय रास्ते मे विक्रम का फोन ट्राई करता रहता है लेकिन विक्रम का फोन स्विच ऑफ आ रहा था। वह विक्रम के फोन नंबर को ट्रैकिंग मैं डाल देता है। अजय फॉरेंसिक लैब पहुंचता है और लैब के हेड मिस्टर जगदीश शर्मा से मिलता है। जगदीश शर्मा उसको इस केस की सारी रिपोर्ट डिटेल में समझाते हैं। "अजय तुम्हारी सोच सही थी। मि. रोय, मि. चड्ढा और हिरेन की मौत ड्रिंक्स में केमिकल मिलाने की वजह से हुई थी।" "शर्मा जी, इस केमिकल का नाम क्या है?" "इसका नाम Cube-C15 है, यह बड़ा ही खतरनाक केमिकल है।" "इससे आखिर होता