अनैतिक - २९

  • 5.9k
  • 1.7k

अब मै अपने जर्मनी जाने की तयारियाँ करने लगा, मुझे ५ महीने हो गये थे और माँ पापा की भी वीजा अंकल ने करवा दिए थे. माँ सारी चीजे याद से रख लेना, और पापा के कपडे तो आपने रखे ही नहीं हाँ सब रख रही हूँ पापा कहा है? सारे दुकान वालो के पैसे चुकाने गये है..मैंने पेपर वाले, दूध वाले सबको बोल दिया है की हम १५-२० दिन में जा रहे..पर बेटा.. माँ, मै जानता हूँ, और मुझे भी बुरा लग रहा अपना घर छोड़कर जाते हुए पर आप दोनों को अब अकेले तो नहीं रहने दे सकता