अनैतिक - २६

  • 5.7k
  • 1.9k

मै रूम में वेब सीरीज देख रहा था की मुझे फिर कशिश के घर से झगड़ने की आवाज़े आने लगी पर इस बार मैंने ध्यान देना ज़रूरी नहीं समझा पर जब मुझे रीना की रोने की आवाज़े आने लगी तो मेरा मन नहीं माना मै रूम से बाहर निकला, माँ ने कहा, "किधर जा रहा.." आवाज़े नही सुनी आपने? सुनी है पर उनके घर का झगडा है, हमें बिच में नहीं जाना चाहिए माँ, पर रीना की रोने की आवाज़ आ रही है, माँ जानती थी की बचपन से मै और रीना कितने