अनैतिक - १२

  • 6.7k
  • 2.2k

सबके बहोत पूछने पर पापा ने बताना शुरू किया, पहले तेरी माँ और सुनिता जी (रीना की मम्मी) एक ही गाँव के थे, पर सुनिता जी के शादी के बाद उनके पेरेंट्स ने गाँव छोड़ दिया. रीना की मम्मी और तेरी माँ दोनों स्कूल से बेस्ट फ्रेंड थे।। मै और रीना के पापा भी बेस्ट फ्रेंड थे, जैसे तू और रीना है, मेरी शादी के वक़्त रीना के पापा आये थे बारात में तेरे मम्मी के यहाँ और तभी उन्होंने सुनिता जी को देखा...... हम सब इतने ध्यान से सुन रहे थे जैसे मोदीजी