नौकरानी की बेटी - भाग 3

(14)
  • 21k
  • 1
  • 12k

नौकरानी की बेटी भाग दो मे आपने पढ़ा था कि आनंदी बोली हां दीदी सब तैयारी हो चुकी है। अब आगे।आनंदी मन में मुस्कुरा रही थी कि अब रविवार आने वाला है बस, और तभी अनु बोली आनंदी क्या अभी पहुंच गई हो लंदन।। आनंदी घबरा कर बोली अरे नहीं मैम।। रीतू बोली आनंदी चल जल्दी से तुझे कुछ दिखाती हुं। आनंदी ने कहा हां, दीदी आप जाओ मैं आती हूं। फिर आनंदी रसोई घर में सारा काम करने लगी और फिर बोली कि मां अब तो रविवार आने वाला है और मैं तो लंदन चली जाऊंगी। कृष्णा ने कहा