शोलागढ़ @ 34 किलोमीटर - 19

(16)
  • 9.3k
  • 1
  • 4.6k

लिफ्ट यह आवाज कैप्टन किशन की थी। कार की पिछली सीट से कैप्टन किशन ने उतरते हुए पूछा, “यहां क्या कर रहे हो इतनी रात को, और यह जंगलियों का सा लिबास क्यों पहन रखा है?” “मैं शिकार खेलने गया था। वहां जंगलियों ने मुझे अपना राजा बना लिया। आने ही नहीं दे रहे थे। बड़ी मुश्किल से भाग कर आया हूं।” सार्जेंट सलीम ने पूरी गंभीरता से जवाब दिया। अचानक कैप्टन किशन की नजर श्रेया पर पड़ गई। उसने धीरे से कहा, “ओह तो आप भी हैं!” उसने यह बात इतने धीरे से कही थी कि सार्जेंट सलीम सुन