अपने देश की खोज(व्यंग्य)

  • 4.8k
  • 2
  • 1.4k

अपने देश की खोज पूरे देश में इस समय पाकिस्तान से कुम्भ के बहाने वीज़ा लेकर आए 80 परिवारों की चर्चा है। ये परिवार अब पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहते । वे भारत को अपना देश मानते है हालांकि वे पाकिस्तान के नागरिक है । इन परिवारों के बहाने ही सही हमें अपने देश को खोजने का अवसर प्राप्त हुआ है । बिहार और उत्तरप्रदेश से रोजगार के लिए बाहर निकले लोग त्यौहारों में जब अपने गाँव वापस होते है तो कहते है कि ‘‘ अपने देश जा रहे है। ’’ हम मुम्बई में गैर मराठियों के साथ वैसा