गुमनाम : मर्डर मिस्ट्री - 1

(13)
  • 21.3k
  • 8
  • 13k

[मशहूर बिजनेसमैन गौतम रॉय के बंगले का दृश्य] "मशहूर बिजनेसमैन गौतम रॉय की स्विमिंग पूल में डूबकर मौत : हत्या या आत्महत्या??" यह सवाल शहर के हर न्यूज़ चैनल में चल रहा था। गौतम रॉय शहर के नामी बिजनेसमैन थे, अपने परिवार के साथ वह शहर के पॉश एरिया में रहते थे। आज उनके बंगले के बाहर मीडिया कर्मियों की, आस-पड़ोस वालो की और उनके चाहने वालों की भीड़ लगी हुई थी। रात का 1:00 बज चुका था। मीडिया वाले उनके आस-पड़ोस वालो और रिश्तेदारों का इंटरव्यू ले रहे थे और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा सनसनीखेज बनाने की