जीवनसाथी

  • 8.5k
  • 1.9k

"मैं शादी करना नहीं चाहता हूँ इस बात को आपलोग समझते क्यो नहीं है?"आनंद गुस्से से अपनी बात रखते हुए बोला आनंद की बातें सुनकर उसकी माँ सविता देवी बोली"लेकिन बेटा, आखिर इसकी वजह क्या है?तुम बताते क्यो नहीं हो?हो सकता है, मैं और तुम्हारे पिता इस समस्या का निदान कर दे"सविता देवी अपने पुत्र आनंद को समझाते हुए बोली अपनी माँ की बातों को सुनकर आनंद कुछ पल शांत रहा,फिर अपने पिता जानकीनाथ की तरफ देखकर बोला"पापा,मैंने इससे पहले शादी के लिए हाँ कहा था, लेकिन क्या नतीजा निकला?बताइए ना?जो भी लड़की यह सुनती