मैं बन जाऊं तेरी जिंदगी...

  • 8.9k
  • 2.5k

तू उजलता सुरज, मैं तेरी किरणतू सुबह, मैं तेरी पेहली पहर ।मेरे बिना ना हो तेरा कोई दिनमैं थम जाऊं तुझमे इस कदर ।।मैं थम जाऊं तुझमे इस कदर ।।१।।तू चाय, मैं तेरी प्यालीतू दूध, मैं तेरी शक्कर ।तेरी जिंदगी में हो मधुर मिठासमैं घुल जाऊं तुझमे इस कदर ।।मैं घुल जाऊं तुझमे इस कदर ।।२।।तू समंदर, मैं तेरी गेहराईतू किनारा, मैं तेरी लहर ।ना मिटा सके कोई फांसला हमेमैं मिल जाऊं तुझमे इस कदर ।।मैं मिल जाऊं तुझमे इस कदर ।।३।।तू हवा का झोका, मैं तेरी थंडी मेहकतू खिला फुल, मैं तेरी इतराती तितली इधर उधर ।मुझसे मिल के