अब बदला लेंगे हम (व्यंग्य)

  • 6.7k
  • 1
  • 1.5k

अचानक ही ऐसा लगने लगा, अब कुछ होगा। पठानकोट हमले को अभी बहुत दिन नहीं बीते हैं। फोनों और मोबाइलों की घंटियाँ घनघनाने लगी। दिल्ली, मुम्बई और पुर्तगाल सहित अनेक देशों में बैठे लोगों की बात-चीत अचानक बढ़ गई। सोशल मीडिया चीख-चीखकर कहने लगा अब बहुत हुआ, अब पठानकोट पर हमला करने वालों को सबक सिखाना ही होगा। आम जनता को भी ऐसा ही लगने लगा। इस मौके पर ऐसा नहीं कि हमारे कुछ विशेष लोगों में देशभक्ति की भावना नहीं जागी। ऐसे ही कुछ विशेष लोगों को लगने लगा कि जनता सही है।। अब