कर्मा - 8 - (फाइनल) - जो दिया है वही वापस आएगा

  • 9.5k
  • 2.5k

जो दिया है वो वापस आएगा...(अंतिम भाग)सिद्धार्थ का फोन फिर बजता है... वह देखता है मां का फोन है.. शायद मां को मामा ने सब कुछ बता दिया है... मैं मां से क्या बात करूं? उन्हें क्या जवाब दूं? सिद्धार्थ फोन कट कर देता है। थोड़ी देर में फिर से उसी अननोन नंबर से कॉल आता है " दस मिनट में बिग बॉस बादशाह से मिलने के कॉलेज पहुंच जाएंगे.. सुन हम तेरी इतनी मदद कर सकते हैं कि हमने उनको तेरे घर का एड्रेस नहीं दिया और ना ही तेरे बारे में कुछ पता है तू खुद उनसे मिल और पैसे