ब्रिस्बेन में जीत के मायने।

  • 11.3k
  • 2.9k

कोहली,अश्विन ,शमी,इशांत ,जड़ेजा ,उमेश ,बुमराह ,राहुल ये भारतीय टीम की पूरी बैकबोन है।लेकिन ये सभी बाहर थे।ब्रिस्बेन का गाबा मैदान आस्ट्रेलिया को इतना शूट करता है की 32 साल से वह यहाँ हारी नहीं थी। ऊपर से पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 36 रन पर सिमट जाना किसी भी टीम के मनोबल को झकझोर देने के लिए पर्याप्त था।एक युवा टीम के सामने पांचवे दिन एक पहाड़ से लक्ष्य पर चढ़ाई करनी थी।शुरू-शुरू में रोहित जब जल्दी निपट गए तो लगा टीम इंडिया अब शायद ही मैच बचा पाए।लेकिन गिल और ऋषभ की शानदार संतुलित आक्रामक बैटिंग और पुजारा का