मिडिल बर्थ - 4

  • 5.5k
  • 1.7k

मिडिल बर्थ पार्ट 4 आज मैं उसके घर पर था । उनका घर बहुत सुंदर था । सामने आंगन में हरियाली थी आम का पेड़ था और बहुत से गमलों से आंगन सजा था । मैंने बेल बजाई उसने ही दरवाजा खोला, उसे देख कर मैं स्तब्ध हो गया उसके चेहरे से मेरी नज़रे नही हट रही थी । उसकी भी नज़रे मुझपर टिक गई थी कुछ देर में अंदर से आवाज आई ,, कौन है शैल ? उसने कहा मेरे दोस्त हैं माँ जिन्हें बुलाया था, वे आएं हैं,,, फिर उसने मुझे अंदर बुलाकर ड्राइंग रूम में बिठा दिया