एक स्त्री के कारनामे

  • 8.3k
  • 2.1k

सूर्यबाला मैं औसत कद-काठी की लगभग खूबसूरत एक औरत हूँ, बल्कि महिला कहना ज्‍यादा ठीक होगा। सुशिक्षित, शिष्‍ट और बुद्धिमती, बल्कि बौद्धिक कहना ज्‍यादा ठीक होगा। शादी भी हो चुकी है और एक अदद, लगभग गौरवर्ण, सुदर्शन, स्‍वस्‍थ, पूरे पाँच फुट ग्‍यारह इंच की लंबाई वाले, मृदुभाषी मितभाषी पति की पत्‍नी हूँ। बच्‍चे? हैं न। बेटी भी, बेटे भी। सौभाग्‍य से, समय से और सुविधा से पैदा हुए; भलीभांति पल-पुस कर बड़े हाने वाले। आज्ञाकारी और कुशाग्रबुद्धि के साथ-साथ समय से होमवर्क करने वाले। संपन्‍नता और सुविधाएँ इतनी तो हैं ही कि एक पति, दो कामवालियों और तीन बच्‍चों वाला