महानता के नुस्खे 

  • 5.9k
  • 1
  • 1.4k

महानता के नुस्खे हकीम लुकमान ने दुनिया के सभी मर्जाें के नुस्खे बताए । वे ये बताना तो भूल ही गए कि एक आम आदमी किन नुस्खों से महान बने । हमें भी तो ऐसी फालतू बातों की खोज करने की खुजली मची रहती है । बस हमने सोच लिया कि आज हम महान और महानता के नुस्खे खोजने के पीछे नहा- धो कर पड़ जायें । अब हमें कम से कम एक महान व्यक्ति की तलाश करनी ही पड़ेगी । हम ठहरे एक कस्बाई लेखक और कस्बों में कहीं महान व्यक्ति होते है क्या ? खूब