दादी की सिलाई मशीन - 7 - अंतिम भाग

  • 9k
  • 1
  • 2.3k

भाग 7 अंतिम सास से पूरी कहानी सुनने के बाद रमा भी दादी के चरित्र से बहुत प्रभावित हुई और उसने कहा “ आपने सच कहा है माँ जी. यह कोई चीज या सिर्फ एक सिलाई मशीन ही नहीं है. यह एक अमूल्य धरोहर तो है ही साथ में हमलोगों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है जो मुश्किल दिनों का सामना करने का साहस प्रदान करेगा. “ रीता ने कहा “ इस मशीन की एक और विशेषता रही है. हम सभी भाई बहन सभी इसी मशीन के सिले कपड़े पहन कर बड़े हुए हैं. इतना ही नहीं हमारे बच्चों ने भी पहला नया कपड़ा छठ्ठी के दिन