केले वाली अलमारी

  • 6k
  • 1
  • 2k

नींद अभी पूरी तरह खुली नहीं थी। फिर खेस से ज़रा सा झांककर देखा तो कमरे में कोई नहीं था। मैं भी यूं ही लेटी रही। तभी गली में केला बेचने वाले की आवाज आई, "केले ले लो केले, ताजे-मीठे केले ले लो।" फिर तो बस किसका बिस्तर और किसका खेस, झट बिस्तर से उठी और खिड़की की रेलिंग पर कूदकर चढ़ गई, केले वाले की रेहड़ी को देखने के लिए। इतने में मां दौड़ती हुई आई, "अरे बबली, कहां चढ़ी हुई हो? नीचे उतर गिर जाएगी।" मैंने भी ठुनकते हुए