ये कैसी राह - 22

(17)
  • 6.8k
  • 2.1k

अनमोल के ड्रॉइंग रूम आते ही जवाहर जी उठ कर अनमोल को गले लगाते है और पूछते है कैसे हो बेटा ? संक्षिप्त सा जवाब ठीक हूं देकर जवाहर जी और रत्ना जी के पांव छूकर अनमोल वहीं बैठ गया। रत्ना ने भी दुलार से कहा, अरविंद भाई साहब ..! जब अनमोल पैदा हुआ तभी मैंने कहा था ना आपसे ये बच्चा आपके पूरे परिवार का नाम रौशन करेगा। देखिए मेरी कही हुई बात आज सच साबित हुई। जिस आईं आई टी में पढ़ने के लिए लोग तरसते हैं, अपना अनमोल पहली बार में ही सेलेक्ट हो गया और इतने अच्छे पैकेज पर नौकरी कर रहा है। जो कई लोगों के लिए सपना ही रह जाता है। अभी अपना अनमोल बहुत आगे जाएगा।