नासाज़ - 7

  • 4.6k
  • 1.6k

अध्याय 7 मौत का फरिश्तामेलिस्सा की जुबानीआज पूरा दो दिन बीत चुका है, मै अभी भी उस साइको गैंगस्टर की बंदूक की नोक पर उसके साथ जबरदस्ती अपनी जिंदगी एक पिज़्ज़ा शॉप में काट रही हूं, इस गैंगस्टर ने इस पिज़्ज़ा शॉप के मालिक को इतना धमकाया है कि जब इसके नाम का पोस्टर पूरे स्ट्रिट्स और अलग अलग न्यूज चैनलों में लगातार फ़्लैश हो रहा है, तो वो सहमा हुआ पिज़्ज़ा शॉप का मालिक हमे अपनी चौवालिस वोल्ट की बत्तीसी दिखाता हुआ, लगातार दो दिन से जंबो साइज पिज़्ज़ा के बॉक्सेस दे जाता है, मुझे लगता है अगर यह न्यू