भारत के गावों में स्वतंत्रा संग्राम - 6

  • 5.6k
  • 1.6k

6 जाति अपमानकुछ दिनों बाद, ऐक शाम शिव की जाति के ऐक व्यक्ति के यहां विवाह भोज का आयोजन था। शिव का पूरा परिवार भी निमंत्रित था। पंडित जब भोज स्थल पर पहुचे तो यजमान विवाह स्थल पर द्वार पर खड़ा होकर सभी आमंत्रित लोगो का स्वागत कर रहा था। शिव को देखकर भी उसने उनका अपमान करने के लिऐ उन्हें अनदेखा कर अपना मुंह दूसरी ओर फेर लिया। पंडित कुछ देर वहां खड़े होकर अपने आमंत्रण का इंतजार करते रहे। बड़ी देर बाद वह शिव की ओर मुड़ा व बुझे हुऐ स्वर मे उन्हे वही थोड़ा इंतजार करने को