दादी की सिलाई मशीन - 6

  • 6.1k
  • 4
  • 2.2k

भाग 6 कमला के अंतिम दर्शन के लिए उसका पूरा परिवार बेटा, बेटी, दामाद, पोती रीता और गीता अपने अपने पति के साथ आये थे और साथ में उसका परपोता रीता का बेटा भी और सभी नजदीकी रिश्तेदार अंतिम संस्कार तक रुके थे. उसके अंतिम संस्कार के दिन जज साहब भी आये थे. उन्होंने मोहन से कहा “ तुमलोग बड़े भाग्यशाली हो जो ऐसी माँ मिली. “ फिर उन्होंने मोहन की बड़ी बहनों की तरफ देख कर कहा “ मोहन जैसा भाई बड़े सौभाग्य से मिलता है. अपनी बड़ी बहनों के लिए पिता के सामान फ़र्ज़ निभाया है. “ सभी