दादी की सिलाई मशीन - 5

  • 10k
  • 3.6k

भाग 5 जल्द ही रीता की शादी ठीक हो गयी. उसकी शादी रांची की फैक्ट्री में कार्यरत एक इंजीनियर से हो रही थी. विदाई के समय रीता की माँ मीरा ने अपने दामाद सोहन से कहा “ पाहुन, हमलोगों की एक प्रार्थना है. रीता को आगे पढ़ने की इच्छा है. सुना है रांची में एम ए पढ़ाई की सुविधा भी है. रीता को आगे पढ़ने का कम से कम एक मौका आप जरूर देंगे. “ सोहन बोला “ हां, हां क्यों नहीं ? मैं भी चाहूंगा रीता आगे पढ़े, मुझे भी अच्छा लगेगा और उस पर गर्व महसूस करूंगा. मेरे