दादी की सिलाई मशीन - 4

  • 7.3k
  • 3k

भाग 4 जज साहब एक नेक इंसान थे. उन्होंने मोहन के लिए पटना जा कर बड़े साहब से पैरवी की. कुछ दिन बाद मोहन ने नौकरी ज्वाइन कर लिया हालांकि कमला उसे अभी और पढ़ने के लिए बोल रही थी. जज साहब ने कमला को समझाया कि सरकारी नौकरी है, बड़ी किस्मत से मिलती है. जिंदगी भर वेतन की गारंटी और रिटायर करते के बाद आजीवन पेंशन और बीमारी में दवा और इलाज भी मुफ्त होगा. आप अभी मोहन को ज्वाइन करने दे. मोहन मेहनती लड़का है, आगे पढ़ लेगा और पोस्टल डिपार्टमेंट में आगे भी तरक्की के बहुत अवसर