कोरोना - एक प्रेम कहानी - 1

  • 9.3k
  • 1
  • 3.9k

भाग- 1 अचानक से खिड़की की तरफ से आई बॉल के कारण टेबल पर रखा पानी का गिलास टूट जाता है। पास ही सोफे पर बैठी लिली, जो अपना प्रोजेक्ट बनाने में व्यस्त थी, गिलास के टूटने की आवाज सुनकर भौहें चढ़ाते हुए उठ खड़ी होती है और खिड़की से नीचे की तरफ झांकती है। खिड़की के ठीक नीचे कुछ लड़के हाथ में बैट लिए खड़े हुए थे। सभी की नजरें खिड़की पर सटी हुई थी। तभी लिली अपनी आंखें निकालती हुई बोल पड़ती है - "तुम लोग ये आंखे फाड़- फाड़ कर क्या देखे जा रहे हो। आज तुम्हें