कर्मा - 6 - दिस इज़ वन वे रोड

  • 6.4k
  • 2.3k

दिस इज़ वन वे रोड... (गतांक से आगे) दूसरे दिन जब सिद्धार्थ चंदन के साथ कॉलेज पहुंचा तो उसका मन भटकते हुए पिछली रात में अटका हुआ था। आरती का नया अवतार देखकर वह सच में हैरान था। अब उसे मन हो रहा था कि वह बार-बार ऐसे ही पार्टियों में जाए आरती के साथ। जिंदगी कितनी मजेदार होगी। तभी चंदन ले उसकी तंद्रा तोड़ते हुए कहा "अच्छा एक बात बता सच्ची! कोई बात तो है.. तू आजकल खोया खोया रहता है.. देख मैं जानता हूं तू आरती को पसंद करता है पर मेरे भाई क्या वह भी तुझे उतना