कथा एक बाँध की

  • 6.2k
  • 1.3k

कथा एक बाँध की एक उच्च स्तरीय गोपनीय बैठक में यह तय किया गया था कि जंगलों के बीच बहने वाली ‘‘की’’ नदी पर ‘‘गो’’ बाँध बनाया जावे। वास्तविक निर्णय तो यह था कि बाँध केवल फाइलों पर बनेगा ।अधिकारियों, नेताओं और कुछ असमाजिक कार्यकर्ताओं को संतुष्ट करने के बाद जो बचता है उसे सत्तारूढ दल के पार्टी फंड मेें दे दिया जावे। हुआ भी ऐसा ही बाँध बना लेकिन फाइलों में पूरे विभाग के अथक परिश्रम से कुछ ही महिनों में बांध तैयार हो गया, परंतु समय ने पलटा खाया चुनाव के बाद सत्तारूढ़ पार्टी, सत्ता से बाहर