पुस्तक समीक्षा- कहाँ से कहाँः सतीश जायसवाल का कहानी संग्रह उम्दा कहानियां सतीश जायसवाल हिन्दी के ऐसे लेखक हैं जो अपनी कहानियां पूरी कला से रचते हैं। दृश्य का बारीक चित्रांकन, कथ्य का मुकम्मल विष्लेषण और मनोजगत का क्षण-क्षण अवलोकन उनकी कहानियों की जान है। कथा लेखक शंशाक कहते हैं कि-सतीश जायसवाल की कहानियों में ड़िटेल्स खूब उभर-उभर कर जाते है। यही ड़िटेल्स सतीश की कथाओं को पूर्ण बनाते हैं। ”कहाँ से कहाँ” सतीश जायसवाल का नया कथा संग्रह हैं जिसमें उनकी दर्जन भर कथायें शामिल है। इन कथाओं को कहते-कहतें कथाकार अनायास ही समाज की कोई सचाई