ये कैसी राह - 21

(15)
  • 7.1k
  • 2.4k

आपने अब तक पढ़ा कि अरविंद जी अनमोल का फोन स्विच -ऑफ होने पर घबरा कर बैंगलुरू पहुंच जाते है। वहां अनमोल उन्हें लेकर पास के ही एक अच्छे से होटल में लेकर जाता है । वहां रूम लेकर पिता - पुत्र बैठते है पर अनमोल अपने पिता के सवालों से बचना चाहता है। पहले वो बोलता है, पापा…! आप फ्रेश हो लो तो बात करते है। जैसे ही वो फ्रेश होकर बाथरूम से आते है और बात शुरू करना चाहते है। उन्हें ये कह कर रोक देता है कि, पापा आप भूखे होंगे मै आपके लिए कुछ खाने के लिए लेकर आता हूं।