गरीब किसान और जिन्न

  • 6.6k
  • 1.7k

एक गांव में ज्ञानेश्वर नामक एक गरीब किसान रहता था। वह अभी कुछ जवान था इसलिए उसमें कुछ कर गुजरने का माद्दा था। उसने धनवान होने का सपना अपने जेहन में पाल रखा था। धनवान होने के लिए उसके पास कोई खास योजना नहीं थी, न तो किसी का सहारा था। गरीब तो पहले से ही था इसलिए वह जानता था कि मेहनत मजदूरी करके वह धनवान नहीं बन सकता। उसने सुन रखा था कि यदि वह किसी जिन्न को अपने वश में कर ले या किसी मायावी आदमी को पकड़ ले तो उसके सहारे वह काफी धन कमा सकता