पीछा करने वाली आवाज -दिनेश नंदिनी डालमिया अच्छी कथा पर कमजोर योजना पीछा करने वाली आवाज श्रीमती दिनेश नंदिनी डालमियां का नया कथा संग्रह पिछले दिनों नेशनल पब्लिशिंग हाउस नई दिल्ली ने छापा है जिसमें उनकी छह कहानियां प्रकाशित है। आच्छापद पृष्ठ पर लिखा गया है इस संग्रह की सभी कहानियां सत्य घटनाओं पर आधारित हैं। इसका तात्पर्य यह है कि इन कथाओं के कथानक लेखिका ने अपने मन से नहीं रचे, यथावत कागज पर उतार दिये। उन्ही के शब्दों में ‘उसे मैंने कला की रक्षा करते हुए ज्यों की त्यों लिख दी‘ चर्चा इस बात पर आरंभ