ग्वालियर संभाग के कहानीकारों के लेखन में सांस्कृतिक मूल्य - 16

  • 7.1k
  • 2.7k

ग्वालियर संभाग के कहानीकारों के लेखन में सांस्कृतिक मूल्य 16 डॉ. पदमा शर्मा सहायक प्राध्यापक, हिन्दी शा. श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी (म0 प्र0) अध्याय- छह प्रदेय एवं उपसंहार संदर्भ ग्रंथ-सूची अध्याय-6 प्रदेय एवं उपसंहार भारतीय संस्कृति, एकता, प्रेम, सौहार्द्र, भाईचारा, नैतिकता, एवं कल्याण भावना की द्योतक एवं पोषक है। संस्कृति के तत्व एवं मूल्य मानव कोे एक सूत्र में पिरोये रखने की भूमिका निभाते हैं। वर्तमान में सांस्कृतिक मूल्यों का निरन्तर ह्रास हो रहा है। हमारे समक्ष क्षेत्रीयतावाद, आतंकवाद, साम्प्रदायिकता, भाषावाद, आदि समस्यायें सुरसा के समान देश वासियों के